रैक से कोयला चोरी के खिलाफ चला अभियान
पिपरवार : राय स्टेशन से निकलने वाले रेलवे रैक से हो रही कोयले की चोरी को रोकने को लेकर शनिवार को रेलवे पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. आरसीएफ इंस्पेक्टर पतरातू विजय शंकर के नेतृत्व में जवानों ने राय स्टेशन से चुनाभट्ठा होते हुए गुणागढ़ा व पुरानी राय तक सर्च अभियान चलाया. इस दौरान चार महिलाओं […]
पिपरवार : राय स्टेशन से निकलने वाले रेलवे रैक से हो रही कोयले की चोरी को रोकने को लेकर शनिवार को रेलवे पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. आरसीएफ इंस्पेक्टर पतरातू विजय शंकर के नेतृत्व में जवानों ने राय स्टेशन से चुनाभट्ठा होते हुए गुणागढ़ा व पुरानी राय तक सर्च अभियान चलाया.
इस दौरान चार महिलाओं को कोयला चोरी करते पकड़ा गया. बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. इंस्पेक्टर विजय शंकर ने बताया कि राय स्टेशन से गुजरने वाली मालगाड़ी से कोयला चोरी करने की शिकायत के आलोक में उक्त अभियान चलाया गया था. कोयला चोरी के दौरान रेलवे ट्रैक व ट्रैक्शन लाइन की चपेट में आने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. फिलहाल पकड़ी गयी महिलाओं को समझा का छोड़ दिया गया है.
भविष्य में पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि राय स्टेशन में इस सिलसिले में एक विशेष दस्ता का गठन किया गया है. दस्ता मालगाड़ियों से होनेवाली कोयले की चोरी की निगरानी करेगा.अभियान में सब–इंस्पेक्टर घनश्याम वर्मा, एसबी सिंह, टीआइ संजय कुमार सहित आरपीएसएफ के जवान शामिल थे.