पत्नी से मिल घर लौटे रहे युवक की मौत
खेत में पड़ी थी बाइक
खूंटी : तमाड़ के मानकीडीह निवासी शंकर पुरान उर्फ बादल (33) का शव 15 दिसंबर की शाम अड़की पुलिस ने सिंदरी पुल के समीप से बरामद किया. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर खेत में उनकी दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल (जेएच01के 5800) पड़ी थी. संभावना जतायी जा रही है कि सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी होगी. अड़की पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.
शव का पोस्टमार्टम खूंटी के सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के मुताबिक, शंकर पुरान की पत्नी शांति सोय मुरहू में आंगनबाड़ी सेविका है. वह शांतिपुर मुहल्ले की निवासी है. 15 दिसंबर की शाम करीब पांच बजे शंकर पुरान अपनी पत्नी से मिल कर अकेले मोटरसाइकिल से मानकीडीह स्थित घर लौट रहे थे. इसी क्रम में घटना घटी. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.