खलारी : 987 बच्चे देंगे मैट्रिक की परीक्षा

खलारी : खलारी प्रखंड के 987 बच्चे जैक द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर मंगलवार को खलारी अंचल कार्यालय में बैठक हुई. खलारी के तीनों केंद्राधीक्षक सहित बैंक प्रबंधक व शिक्षक इसमें उपस्थित थे. सीओ को जानकारी दी गयी कि इस वर्ष कुल 987 बच्चे मैट्रिक की परीक्षा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 1:23 AM
खलारी : खलारी प्रखंड के 987 बच्चे जैक द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर मंगलवार को खलारी अंचल कार्यालय में बैठक हुई. खलारी के तीनों केंद्राधीक्षक सहित बैंक प्रबंधक व शिक्षक इसमें उपस्थित थे. सीओ को जानकारी दी गयी कि इस वर्ष कुल 987 बच्चे मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होंगे. प्रखंड में तीन परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
जिनमें राजकीय जनता प्लस टू हाई स्कूल, आदर्श उच्च विद्यालय, शांतिनगर तथा एसीसी हाई स्कूल शामिल हैं. जनता उच्च विद्यालय में एसीसी हाई स्कूल के 75 बच्चे, सरस्वती विद्या मंदिर पुरनीराय के 93, ज्ञान भारती उच्च विद्यालय के 158, कुल 326 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे.
आदर्श उच्च विद्यालय में विद्या विकास डकरा के 114, आदर्श उच्च विद्यालय मैक्लुस्कीगंज के 171 तथा उत्क्रमित हाई स्कूल राय के 101 कुल 386 बच्चे परीक्षा देंगे. वहीं एसीसी हाई स्कूल में जनता उच्च विद्यालय के 152 तथा आदर्श उच्च विद्यालय के 123 बच्चे परीक्षा देंगे. अंचल अधिकारी ने परीक्षा के दौरान होनेवाली कठिनाइयों की जानकारी ली व उसके निराकरण का आश्वासन दिया. कदाचारमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सभी केंद्रों पर शौचालय व पेयजल की अनिवार्यता पर बल दिया.
परीक्षा के दौरान जोनल मजिस्ट्रेट हरेंद्र कुमार सिंह, स्टैटिक मजिस्ट्रेट कनीय अभियंता धनंजय कुमार, रमेश कुमार गुप्ता तथा बीसीओ विनोद नारायण झा होंगे. बैठक में बैंक ऑफ इंडिया खलारी के शाखा प्रबंधक रवींद्र प्रसाद, अनि जे पांडेय, राजीव दुबे, शिक्षक अरविंद कुमार मिश्र, सिदेश्वरनाथ तिवारी, जुलियानुस एक्का, चितरंजन राय, गिरिधर मिश्र, राजेश वर्मा, सत्यनारायण यादव आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version