शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं
सरना एकेडमी का तीसरा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना खलारी : पुरनाडीह स्थित सरना एकेडमी का वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि टंडवा जिप सदस्य संगीता टाना भगत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. संगीता टाना भगत ने कहा कि सुदूर क्षेत्र में इस स्कूल ने शिक्षा का अलख जगाने का […]
सरना एकेडमी का तीसरा वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना
खलारी : पुरनाडीह स्थित सरना एकेडमी का वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि टंडवा जिप सदस्य संगीता टाना भगत ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
संगीता टाना भगत ने कहा कि सुदूर क्षेत्र में इस स्कूल ने शिक्षा का अलख जगाने का काम किया है. शिक्षा के बिना विकास संभव नहीं है. उन्होंने विद्यालय को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. एकेडमी के निदेशक महेंद्र उरांव ने स्वागत भाषण दिया. बच्चों ने स्वागत गीत, एकल व सामूहिक गीत, लघु नाटिका, एकल व सामूहिक फिल्मी व लोक नृत्य प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम के दौरान विगत आठ व नौ फरवरी को आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के सफल बच्चों को प्रोत्साहित किया गया. खेलकूद प्रतियोगिता को चार ग्रुप में बांटा गया था. इसमें सुभाष ग्रुप, शास्त्री ग्रुप, नेहरू ग्रुप तथा गांधी ग्रुप शामिल थे. खेलकूद प्रतियोगिता में सुभाष ग्रुप को प्रथम स्थान, नेहरू ग्रुप दूसरे स्थान पर रहा. वहीं जूनियर ग्रुप का बेस्ट खिलाड़ी रवि गंझू तथा बालिका में सुशांति कुमारी वहीं सीनियर में बबिता कुमारी व बालक में रामवृक्ष कुमार को पुरस्कृत किया गया.
इस मौके पर पुरनाडीह के परियोजना पदाधिकारी पीएल केवट, खान प्रबंधक एन चटर्जी, मुखिया आरुषि देवी, देवनाथ उरांव, गोपाल सिंह, ओमप्रकाश गुप्ता, सुरेश उरांव, रतन सिंह, अर्जुन महतो, सुरेंद्र चौहान, शिक्षिका गीता, बीना, नेहा, किरण, शशि, प्रीति सहित अभिभावक व स्कूल के बच्चे उपस्थित थे.