पता बता कर जायें बाहर
सुरक्षित पलायन पर रामगढ़ में कार्यशाला रामगढ़ : होटल लॉ मेरिटॉल के सभागार में मंगलवार को सुरक्षित पलायन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का आयोजन सृजन फाउंडेशन के सौजन्य से किया गया. अध्यक्षता प्रोजेक्ट समन्वयक दीपक कुमार दुबे ने की. संचालन पुष्पा शर्मा ने किया. जिप अध्यक्ष शांति सोरेन ने कहा […]
सुरक्षित पलायन पर रामगढ़ में कार्यशाला
रामगढ़ : होटल लॉ मेरिटॉल के सभागार में मंगलवार को सुरक्षित पलायन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का आयोजन सृजन फाउंडेशन के सौजन्य से किया गया.
अध्यक्षता प्रोजेक्ट समन्वयक दीपक कुमार दुबे ने की. संचालन पुष्पा शर्मा ने किया. जिप अध्यक्ष शांति सोरेन ने कहा कि काम की तलाश में बाहर जाकर कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इसलिए पहली कोशिश होनी चाहिए कि बाहर की बजाय स्थानीय स्तर पर ही रोजगार की तलाश करें. अगर किसी कारणवश बाहर रोजगार की तलाश में जाना पड़े तो घरवालों को अपना पता निश्चित रूप से दें.
कार्यशाला को संस्था अध्यक्ष पूजा, मांडू प्रमुख चंद्रमणी देवी, रंज, अधिवक्ता सतीश, पुष्पा आदि ने भी संबोधित किया. कार्यशाला में मुखिया हेमनी देवी, राधा देवी, चंपा देवी, लीला देवी, सुषमा देवी, सुनीता देवी, प्रीति कुमारी, कौशल्या देवी, गुलशन आरा, रोजी परवीन सहित काफी संख्या में जिला के विभिन्न पंचायत की महिला प्रतिनिधि उपस्थित थी.