कॉलेज में स्नातक की पढ़ाई जरूरी : सांसद
सोनाहातू/रांची : मानिक चंद्र महतो महाविद्यालय, बारूडीह-पारमडीह का 10वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी ने सांसद कोष से बने कॉलेज भवन का उदघाटन किया. कहा कि यहां स्नातक की पढ़ाई जरूरी है. उन्होंने बारूडीह कला सांस्कृतिक अखड़ा का भी शिलान्यास किया. कहा कि नशापान से दूर रह कर […]
सोनाहातू/रांची : मानिक चंद्र महतो महाविद्यालय, बारूडीह-पारमडीह का 10वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी ने सांसद कोष से बने कॉलेज भवन का उदघाटन किया. कहा कि यहां स्नातक की पढ़ाई जरूरी है. उन्होंने बारूडीह कला सांस्कृतिक अखड़ा का भी शिलान्यास किया. कहा कि नशापान से दूर रह कर गांव का विकास करें. बच्चों को शिक्षित करें. योजना बनायें. कुरमाली भाषा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजाराम महतो ने कहा कि शिक्षा ही मूल पूंजी है. बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना होगा.
अपनी भाषा व संस्कृति को अपनायें. मौके पर कुरमाली भाषा के चार कवियों गंगाधर मुंडा, देवेंद्र नाथ महतो, मुक्तिपदो महतो व वंशीधर महतो को सम्मानित किया गया. अध्यक्षता रामसाय मुंडा ने की. समारोह में प्राचार्य खुदी राम मुंडा, प्रधानाध्यापक धनेश्वर महतो, ज्योति कोइरी, नेहरू महतो, भजोहरि महतो, सरीता मंडल, तेजू अहीर आदि मौजूद थे.