तैनात होगी सशस्त्र सीमा बल की टुकड़ी

नक्सलवाद एवं उग्रवाद पर अंकुश के लिए चलेगा अभियान खूंटी : नक्सलवाद एवं उग्रवाद पर काबू के लिए खूंटी जिला में जल्द सशस्त्र सीमा बल की टुकड़ी तैनात होगी. इस बाबत सशस्त्र सीमा बल के डीआइजी संजय सिंह शुक्रवार को खूंटी पहुंचे और एसपी अनीस गुप्ता के साथ बैठक की. बैठक के बाद एसपी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2016 1:30 AM
नक्सलवाद एवं उग्रवाद पर अंकुश के लिए चलेगा अभियान
खूंटी : नक्सलवाद एवं उग्रवाद पर काबू के लिए खूंटी जिला में जल्द सशस्त्र सीमा बल की टुकड़ी तैनात होगी. इस बाबत सशस्त्र सीमा बल के डीआइजी संजय सिंह शुक्रवार को खूंटी पहुंचे और एसपी अनीस गुप्ता के साथ बैठक की. बैठक के बाद एसपी ने बताया कि जल्द ही सशस्त्र सीमा बल की टुकड़ी खूंटी आयेगी.
इसके बाद नक्सलवाद एवं उग्रवाद पर अंकुश एवं शीर्षस्थ संबंधित नेताओं की गिरफ्तारी के बाबत अभियान छेड़ा जायेगा. सशस्त्र सीमा बल छोटी टीम के साथ अभियान छेड़ेगा. एसपी ने कहा कि जिला पुलिस एवं सशस्त्र सीमा बल रणनीति के तहत अभियान पर जायेंगे.
जिला में सीआरपीएफ 94 बटालियन की पांच कंपनी, जैप की तीन कंपनी, आइआरबी की दो कंपनी सहित कोबरा बटालियन का हेडक्वार्टर तैनात है. सशस्त्र सीमा बल के आने से अभियान को और मजबूती मिलेगी.
अभी कौन, कहां है तैनात
सीआरपीएफ 94 बटालियन : सोदे, हूंट, रनिया, खूंटी.
157 बटालियन : अड़की एवं कोरबा.
133 बटालियन : मारंगहादा.
जैप : मुरहू, तपकारा, तोकेन, खूंटी.
आइआरबी : उलीहातू (सोयको).
कोबरा बटालियन हेडक्वार्टर : फूदी जोड़ा पुल के पास.

Next Article

Exit mobile version