profilePicture

खलिहान में लगी आग पुआल व बिचाली राख

सोनाहातू : थाना क्षेत्र के बारेंदा देवान सरना टोला के किसान कर्ण महतो व धनीराम महतो के खलिहान में आग लग गयी. धान अौर बिचाली के दो चाकी जल गये. आसपास के लोगों ने आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत की. लेकिन आग को बेकाबू होता देख हिंडालको, मुरी से एक दमकल मंगाया गया. जिसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 12:26 AM
सोनाहातू : थाना क्षेत्र के बारेंदा देवान सरना टोला के किसान कर्ण महतो व धनीराम महतो के खलिहान में आग लग गयी. धान अौर बिचाली के दो चाकी जल गये. आसपास के लोगों ने आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत की. लेकिन आग को बेकाबू होता देख हिंडालको, मुरी से एक दमकल मंगाया गया. जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस आगलगी में कर्ण महतो को 15 तथा धनीराम को करीब 10 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. आग बुझाने में राजेंद्र महतो, दिलीप महतो, रसोराज व अशोक ने काफी मशक्कत की.
भौरों के डंक से छात्र घायल : खूंटी. खूंटी सदर अस्पताल परिसर के सेमल के पेड़ पर रहनेवाले भौरों ने मंगलवार को मुख्य पथ से गुजर रहे कई ग्रामीणों को डंक मारा. भौरों के डंक से एक छात्र घायल हो गया. वहां से गुजर रहे सूरजमल प्रसाद एवं योगेश वर्मा ने छात्र को हटाया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version