नियमानुसार कार्य करें

डकरा : ठेका मजदूर हो या सीसीएलकर्मी सीएमपीएफ नियम सबके लिए एक जैसा है. इसलिए इस नियम के अनुसार एक जैसा काम होना चाहिए. उक्त बातें सीएमपीएफ रांची-1 के रिजनल कमिश्नर टीआर नायक ने बुधवार को एनके महाप्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में त्रिपक्षीय बैठक में कही. बैठक में एनके पिपरवार एरिया के सभी कार्मिक अधिकारी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 8:15 AM
डकरा : ठेका मजदूर हो या सीसीएलकर्मी सीएमपीएफ नियम सबके लिए एक जैसा है. इसलिए इस नियम के अनुसार एक जैसा काम होना चाहिए. उक्त बातें सीएमपीएफ रांची-1 के रिजनल कमिश्नर टीआर नायक ने बुधवार को एनके महाप्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में त्रिपक्षीय बैठक में कही.
बैठक में एनके पिपरवार एरिया के सभी कार्मिक अधिकारी, क्षेत्र में काम करनेवाले सभी बड़े ट्रांसपोर्टर के प्रतिनिधि, सीएमपीएफ कार्यालय के संबधित अधिकारी एवं एनके महाप्रबंधक केके मिश्र भी मौजूद थे.
बैठक के पूर्व एनके एरिया के एसओपी ने स्वागत भाषण दिया एवं महाप्रबंधक केके मिश्र ने बैठक की शुरूआत करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि सकारात्मक सोच के साथ काम किया जाये. ठेका मजदूरों को भी उसका वास्तविक हक अधिकार मिले, इसके लिए सभी को मिलजूल कर काम करना होगा. कमिश्नर ने बताया कि वर्ष 2014–15 की जो राशि काटी गयी है उसे मई तक जमा करा दें.
इसके अलावा प्रतिदिन दैनिक कार्यों में सीएमपीएफ अकाउंट खोलना पीएफ, पेंशन आदि जुड़े मामले से संबंधित काम का तरीका भी उन्होंने बताया. इसमें ठेकेदार कैसे सहयोग कर सकते हैं, इसकी भी जानकारी दी गयी. बैठक में पिपरवार एसओपी उमेश सिंह, सीएमपीएफ कार्यालय के वीबी उपाध्याय, आरपी सिन्हा, पीके, राहुल टिकमानी, आरके सिंह, एसके घोष, फुलेश्वर यादव, अनुप कुमार सिंंह, अकानु चक्रवर्ती आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version