संत माइकल के बच्‍चों ने सात स्वर्ण जीते

मुरी : संत माइकल स्कूल मुरी के बच्चों ने राष्ट्रीय साइंस ओलिंपियाड प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इनमें सात स्वर्ण,12 रजत एवं सात कांस्य पदक प्राप्त कर स्कूल के बच्चों ने बौद्धिक क्षमता का परिचय दिया. विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध मेहता, स्कूल के निदेशक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2016 8:54 AM
मुरी : संत माइकल स्कूल मुरी के बच्चों ने राष्ट्रीय साइंस ओलिंपियाड प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इनमें सात स्वर्ण,12 रजत एवं सात कांस्य पदक प्राप्त कर स्कूल के बच्चों ने बौद्धिक क्षमता का परिचय दिया. विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध मेहता, स्कूल के निदेशक कृष्ण कुमार एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इस शानदार सफलता पर खुशी जताते हुए धन्यवाद के साथ बधाई भी दी है.
जिन्होंने पदक जीता : लीलावती कुमारी, आसरीता महतो, ललीता कुमारी महतो, अजय कुमार मांझी, प्रवीर कुमार, रूबी चौधरी, विष्णु प्रिया कुमारी (सभी स्वर्ण), चंदन कुमार, मनीषा रानी प्रमाणिक, अनीशा किस्कू, पीयुष रंजन महतो, नवकिशोर दास, अभिषेक कुमार, केशव महतो, झिमिर रॉय, रानी प्रसाद, अंकेक्षा कुमारी, खुशी साव, रिंकू महतो, (सभी रजत) एवं रूपेश कुमार मांझी, ठाकुर दास महतो, किशन गुप्ता, व उत्तम कुमार महतो, रोशन घटवार, पीयुष कुमार महतो, खुशी साहू( सभी कांस्य पदक) ने कामयाबी हासिल की.

Next Article

Exit mobile version