खलारी को आदर्श प्रखंड बनाना जरूरी : प्रमुख

खलारी : खलारी प्रखंड कार्यालय का सातवां स्थापना दिवस मनाया गया. प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा ने कार्यक्रम का उदघाटन केक काट कर किया. उन्होंने कहा कि खलारी प्रखंड का विकास करना ही उनका उद्देश्य है. प्रखंड को आदर्श प्रखंड बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों तथा सभी लोगों का सहयोग जरूरी है. वहीं बीडीओ रोहित सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2016 1:16 AM
खलारी : खलारी प्रखंड कार्यालय का सातवां स्थापना दिवस मनाया गया. प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा ने कार्यक्रम का उदघाटन केक काट कर किया. उन्होंने कहा कि खलारी प्रखंड का विकास करना ही उनका उद्देश्य है. प्रखंड को आदर्श प्रखंड बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों तथा सभी लोगों का सहयोग जरूरी है.
वहीं बीडीओ रोहित सिंह ने कहा कि सरकारी योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंचाना प्रखंड का उद्देश्य है. कहा कि सात वर्षों में खलारी प्रखंड में काफी विकास का काम हुआ है आगे भी योजनाओं के सही क्रियान्वयन के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है. अंचलाधिकारी सच्चिदानंद वर्मा ने कहा कि खलारी प्रखंड में विकास को गति देने के लिए हम सभी को ईमानदारीपूर्वक काम करना होगा.
कार्यक्रम को जिला परिषद सदस्य रतिया गंझू, थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार राय, उपप्रमुख एतवारा महतो ने भी संबोधित किया. लोगों के बीच मिठाई बांटी गयी. मौके पर बीपीओ कुसुम टोप्पो, मुखिया मानसी देवी, शांति देवी, संजय आइंद, कृष्णा राम, विशेश्वर मुंडा, मारुति देवी, उपेंद्र राम, सुजीत मुंडा उर्फ गुंडेश आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version