निशांत ने कोयलांचल का नाम रोशन किया
पिपरवार : निशु निशांत ने सीएमएआइ (कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटेंसी) की दिसंबर 2015 में आयोजित अखिल भारतीय स्तर की इंटरमीडिएट परीक्षा के दोनों ग्रुपों में सफलता प्राप्त कर कोयलांचल का नाम रोशन किया है. एक साथ दोनों ग्रुपों में सफल होनेवाले 1335 परीक्षार्थियों में निशांत भी शामिल हैं. वे कोयलांचल के बचरा निवासी प्रद्युम्न श्रीवास्तव […]
पिपरवार : निशु निशांत ने सीएमएआइ (कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटेंसी) की दिसंबर 2015 में आयोजित अखिल भारतीय स्तर की इंटरमीडिएट परीक्षा के दोनों ग्रुपों में सफलता प्राप्त कर कोयलांचल का नाम रोशन किया है. एक साथ दोनों ग्रुपों में सफल होनेवाले 1335 परीक्षार्थियों में निशांत भी शामिल हैं. वे कोयलांचल के बचरा निवासी प्रद्युम्न श्रीवास्तव के पुत्र हैं.
उन्होंने मार्खम कॉलेज हजारीबाग से बी कॉम की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास करने के साथ ही विनोबा भावे यूनिवर्सिटी में तीसरा रैंक लाया था. सरस्वती शिशु मंदिर डकरा में प्रारंभिक शिक्षा हुई.
सीबीएसइ बोर्ड से मैट्रिक करने के बाद उन्होंने जनता प्लस टू हाई स्कूल खलारी से इंटर किया. निशांत फिलहाल छह महीने का इंटर्नशिप करने की तैयारी में जुट गये हैं. फाइनल करने के संबंध में बाद में निर्णय लेंगे. इस सफलता पर उन्हें बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है.
