फिल्टर प्लांट 15 दिनों से बंद
डकरा : डकरा फिल्टर प्लांट पिछले 15 दिनों से बंद है. लगभग 10 हजा लोग गंदा पानी पी रहें हैं. नदी का पानी सीधे बिना फिल्टर किये क्वार्टरों में सप्लाई की जा रही है. कई सीसीएल कर्मियों की शिकायत के बाद जब प्रभात खबर प्रतिनिधि फिल्टर प्लांट पहुंचे तब देखा गया कि पानी फिल्टर करने […]
डकरा : डकरा फिल्टर प्लांट पिछले 15 दिनों से बंद है. लगभग 10 हजा लोग गंदा पानी पी रहें हैं. नदी का पानी सीधे बिना फिल्टर किये क्वार्टरों में सप्लाई की जा रही है. कई सीसीएल कर्मियों की शिकायत के बाद जब प्रभात खबर प्रतिनिधि फिल्टर प्लांट पहुंचे तब देखा गया कि पानी फिल्टर करने का पूरा सिस्टम बंद था.
पानी फिल्टर होकर जिस जगह से स्टोर में आता है, वह पूरी तरह सूखा था और उस पर घास जमे हुए थे. जिससें स्पष्ट पता चल रहा था कि प्लांट कई दिनों से बंद है. दामोदर नद का पानी सीधे उस टैंक में डाला जा रहा था जिससे फिल्टर किया हुआ पानी सप्लाई होता है.
मौजूद कर्मचारियों से फिल्टर बंद होने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब अधिकारी ही दे सकते हैं. फिल्टर के इंचार्ज आरआर चौधरी से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फिल्टर चल रहा है. मुख्य अभियंता नरेंद्र कुमार से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी नहीं है पता करके बताऊंगा.