ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, खलासी घायल
जमशेदपुर से झारसुगुड़ा जा रहा था आयरन लदा ट्रक खूंटी : खूंटी-तमाड़ पथ जिकिलता पुल के मुहान पर रविवार की दोपहर एक आयरन लदा ट्रक (ओआर05एसी-3571) अनियंत्रित होकर पलट गया. उक्त ट्रक जमशेदपुर से झारसुगुड़ा जा रहा था. दुर्घटना में चालक अनिल गोप बाल-बल बचा. वहीं खलासी लाला सोय ट्रक के केबिन में दब गया. […]
जमशेदपुर से झारसुगुड़ा जा रहा था आयरन लदा ट्रक
खूंटी : खूंटी-तमाड़ पथ जिकिलता पुल के मुहान पर रविवार की दोपहर एक आयरन लदा ट्रक (ओआर05एसी-3571) अनियंत्रित होकर पलट गया. उक्त ट्रक जमशेदपुर से झारसुगुड़ा जा रहा था. दुर्घटना में चालक अनिल गोप बाल-बल बचा. वहीं खलासी लाला सोय ट्रक के केबिन में दब गया.
सूचना मिलते ही खूंटी थानेदार अरुण कुमार दुबे सदल-बल पहुंचे. बड़ी संख्या में ग्रामीण भी दुर्घटनास्थल पर जुट गये. सभी ने केबिन में दबे खलासी को निकालने की कोशिश की, पर सफल नहीं हो पाये. बाद में जेसीबी की मदद से केबिन को तोड़ कर खलासी को बाहर निकाला गया. उसके दोनों पैर में चोटें आयी है. इलाज सदर अस्पताल खूंटी में किया गया. उसकी हालत खतरे से बाहर है.