थमे रहे वाहनों के पहिये, परेशानी

नक्सलियों का बंद. खूंटी जिले में व्यापक असर, बसें नहीं चली माअोवादी बंद का खूंटी में व्यापक असर दिखा. बसें नहीं चली, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. दुकानें भी बंद रही.खूंटी : माअोवादी बंद का जिले में व्यापक असर देखा गया. क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रही. वहीं वाहनों के पहिये थमे रहे. खूंटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 12:38 AM
नक्सलियों का बंद. खूंटी जिले में व्यापक असर, बसें नहीं चली
माअोवादी बंद का खूंटी में व्यापक असर दिखा. बसें नहीं चली, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. दुकानें भी बंद रही.खूंटी : माअोवादी बंद का जिले में व्यापक असर देखा गया. क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रही. वहीं वाहनों के पहिये थमे रहे. खूंटी से रांची, सिमडेगा, चक्रधरपुर व अन्य जगहों के लिए बसें नहीं चली. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बस नहीं चलने से लोग गंतव्य को रवाना नहीं हो सके. बस स्टैंडों व चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहा. कई लोग जिन्हें ट्रेन पकड़ने चक्रधरपुर जाना थे, वाहनों के नहीं चलने से वे नहीं जा पाये.
खूंटी से रांची, मुरहू, तोरपा जाने के लिए लोगों ने छोटे वाहनों का सहारा लिया. बंद के कारण खूंटी-तमाड़ पथ सहित खूंटी के कचहरी परिसर में सन्नाटा छाया रहा. सुरक्षा के बाबत क्षेत्र में पुलिस का सघन गश्त पूरे दिन जारी था. एसडीपीओ रणवीर सिंह स्वयं सदल-बल गश्त करते दिखे. निकटवर्ती प्रखंडों में भी बंद का व्यापक असर रहा. बंद के बावजूद निर्धारित समय पर मैट्रिक की परीक्षा हुई.

Next Article

Exit mobile version