खलारी : स्पेशल महिला वीआरएस 1999 बैच के कामगारों की बैठक सीएमयू कार्यालय रोहिणी में हुई. अध्यक्षता मुरारी शर्मा की. संचालन ध्वजाराम धोबी ने किया. बैठक में उपस्थित एसएफवीआरएस 1999 बैच के बहाल कामगारों ने सालाना इन्क्रीमेंट नहीं दिये जाने पर रोष जताया. उल्लेखनीय है कि स्पेशल महिला वीआरएस के द्वारा वर्ष 1999 में महिला सीसीएलकर्मियों को वीआरएस देकर उनकी जगह उनके आश्रितों को नौकरी दी गयी थी.
पूरे सीसीएल में कुल 1345 कामगारों को इस आधार पर नियुक्ति पत्र दिया गया था. नियुक्ति पत्र के अनुसार एक वर्ष के प्रशिक्षण के बाद स्थायी करना था. प्रशिक्षण के दौरान भी 2500 रुपये स्टाइपेंड प्रतिमाह दिया जाना था. परंतु तीन वर्ष तक प्रशिक्षण करा कर कैटेगरी वन में स्थायी किया गया. तीन वर्षों तक सालाना इन्क्रीमेंट भी नहीं दिया गया.
कामगारों ने अपनी समस्या एरिया तथा मुख्यालय के समाधान केंद्र में भेजा है. बैठक में तय हुआ कि एसएफवीआरएस 1999 बैच के कामगारों की अगली बैठक नौ मार्च को दोपहर एक बजे दुर्गा मंडप क्लब डकरा में होगी. बैठक में रोहिणी, पूरनाडीह, डकरा, केडीएच, आरआर शॉप डकरा तथा चूरी के कामगार उपस्थित थे.
