Advertisement
कुएं से पानी लेने से रोका, शिकायत
एसडीअो ने पुलिस को दिया जांच का निर्देश खूंटी : खूंटी के आजाद रोड के सैकड़ों ग्रामीणों को मुहल्ले के एक सार्वजनिक कुंए से पानी लेने से मना कर दिया गया. इससे नाराज ग्रामीण एसडीओ नीरज कुमारी एवं नगर पंचायत के अधिकारियों से मिले. उन्हें ज्ञापन सौंपा. एसडीओ ने बताया कि इतनी बड़ी आबादी को […]
एसडीअो ने पुलिस को दिया जांच का निर्देश
खूंटी : खूंटी के आजाद रोड के सैकड़ों ग्रामीणों को मुहल्ले के एक सार्वजनिक कुंए से पानी लेने से मना कर दिया गया. इससे नाराज ग्रामीण एसडीओ नीरज कुमारी एवं नगर पंचायत के अधिकारियों से मिले. उन्हें ज्ञापन सौंपा. एसडीओ ने बताया कि इतनी बड़ी आबादी को पेयजल के लिए परेशान नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने खूंटी थाना के अधिकारियों को इस पर 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. एसडीओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कानूनी कार्रवाई होगी. उन्होंने पुलिस को कुएं के सामने रोड से सटे एक हैंंडपंप को अविलंब हटाने को कहा है.
क्या है मामला
आजाद रोड स्थित शब्बीर अंसारी के घर के सामने एक कुआं है. ग्रामीण लंबे समय से सार्वजनिक रूप से इसका इस्तेमाल करते रहे हैं. अब शब्बीर अंसारी कुएं की जमीन को अपना बताते हुए इस पर कमरा का निर्माण करा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कुछ दिनों से शब्बीर अंसारी कुएं से लोगों को पानी लेने से मना कर रहे हैं. जिससे एक बड़ी आबादी पेयजल के लिए तरस रही है. आजाद रोड में एक भी नलकूप नहीं है. गरमी के मौसम में कुएं से पानी लेने से रोका गया, तो क्षेत्र में पेयजल के लिए हाहाकार मच जायेगा.
एसडीओ ने निरीक्षण किया
एसडीओ नीरज कुमारी ने गुरुवार को कुएं का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि क्षेत्र के जमीनदार लियाकत अली ने उक्त कुएं को सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए छोड़ा था. सौ वर्ष से ज्यादा समय से इसका सार्वजनिक इस्तेमाल हो रहा है. इधर, शब्बीर अंसारी के परिजनों ने इस बात से इनकार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement