दुकानदारों के साथ अन्याय नहीं होगा
आश्वासन. डेली मार्केट के दुकानदार मिले मंत्री से, मिला भरोसा नगर पंचायत द्वारा डेली मार्केट का स्थानांतरण बाजारटांड़ में किया जा रहा है. इससे दुकानदारों में नाराजगी है. उनका कहना है कि बाजारटांड़ में डेली मार्केट ले जाये जाने से उनका व्यवसाय प्रभावित होगा. इसी मामले को लेकर दुकानदार ग्रामीण विकास मंत्री से मिले अौर […]
आश्वासन. डेली मार्केट के दुकानदार मिले मंत्री से, मिला भरोसा
नगर पंचायत द्वारा डेली मार्केट का स्थानांतरण बाजारटांड़ में किया जा रहा है. इससे दुकानदारों में नाराजगी है. उनका कहना है कि बाजारटांड़ में डेली मार्केट ले जाये जाने से उनका व्यवसाय प्रभावित होगा. इसी मामले को लेकर दुकानदार ग्रामीण विकास मंत्री से मिले अौर अपनी समस्या रखी.
खूंटी : स्थानीय डेली मार्केट के सब्जी विक्रेता गुरुवार को परिसदन भवन खूंटी में ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा से मिले. उन्हें बताया कि नगर पंचायत द्वारा डेली मार्केट बाजार को स्थानांतरित कर बाजारटांड़ ले जाया जा रहा है. ऐसा हुआ, तो सैकड़ों कृषक परिवार एवं सब्जी विक्रेताअों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. क्योंकि बाजारटांड़ शहर से दूर है.
वहां कम लोग ही सब्जी खरीदने जा पायेंगे. बाजारटांड़ में सुरक्षा की भी समस्या है. इसलिए व्यवसाय का नुकसान होना तय है. सब्जी विक्रेताओं ने मंत्री से कहा कि वे डेली मार्केट के हटाये जाने का विरोध नहीं कर रहे हैं. बल्कि नगर पंचायत यह मार्केट शहर के बीचोंबीच किसी उपयुक्त स्थान पर लगाये. मंत्री ने सब्जी विक्रेताअों को आश्वस्त किया कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. इस संबंध वे नगर पंचायत एवं एसडीओ से जल्द बात करेंगे.
जनहित में डेली मार्केट न हटाया जाये
डेमार्केट के स्थानांतरण को लेकर सब्जी विक्रताअों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पूनम देवी ने कहा कि एक तरह सरकार किसानों को बढ़ावा देने की बात करती है. दूसरी तरह प्रशासन सब्जी बाजार को हटा कर सैकड़ों दुकानदारों एवं किसानों के व्यवसाय का नुकसान करना चाहता है.
यह उचित नहीं है. बाबूलाल साहू ने कहा कि डेली मार्केट शहर के बीचों बीच होगा, तभी व्यवसाय चलेगा. बाजारटांड़ में गया, तो दुकानदारों को भुखमरी की समस्या से जूझना पड़ेगा. सुषमा देवी ने कहा कि उनके परिवार की आजीविका सब्जी के व्यवसाय से चलता है. ऐसे में प्रशासन द्वारा डेली मार्केट को कदापि नहीं हटाना चाहिए. ललिता देवी का कहना था कि जगह की कमी है, तो प्रशासन दुकानदारों को छोटा जगह ही मुहैया कराये पर जनहित में डेली मार्केट न हटाया जाये. लक्ष्मी देवी ने कहा कि सब्जी दुकान अधिकतर महिलाएं चलाती हैं. डेली मार्केट की जगह ही उपयुक्त है. बाजारटांड़ में सुरक्षा व्यवस्था की कमी है.
लियाकत अली ने बताया कि बार-बार डेली मार्केट को इधर-उधर किये जाने से दुकानदार चिंता में डूबे रहते हैं. प्रशासन शहर के बीचों बीच डेली मार्केट के लिए स्थायी जगह दे. इकबाल ने कहा कि रोजगार में पहले से कमी है. सब्जी व्यवसाय से सैकड़ों दुकानदारोंं की जीविका चलती है. सब्जी मंडी हटी, तो बेरोजगारी का बढ़ना तय है. मदन भगत ने कहा कि मंत्री से मिलने की बाद उम्मीद जगी है. देखें आगे क्या होता है.
