पुलिस ने पोश्ते की खेती नष्ट की
खूंटी : खूंटी पुलिस ने बुधवार को दर्जनों गांव में बड़े पैमाने पर पोश्ते की खेती नष्ट कर दी. एसपी अनीस गुप्ता को गुप्त सूचना मिली कि खूंटी थानाक्षेत्र के बिचागुटू, लांदूप, बड़काहेसा, बुरूहातू, दुलमी सहित अन्य गांवों में बड़ी मात्रा में किसान प्रतिबंधित पोश्ते की खेती कर रहे हैं. एसपी के निर्देश पर एक […]
खूंटी : खूंटी पुलिस ने बुधवार को दर्जनों गांव में बड़े पैमाने पर पोश्ते की खेती नष्ट कर दी. एसपी अनीस गुप्ता को गुप्त सूचना मिली कि खूंटी थानाक्षेत्र के बिचागुटू, लांदूप, बड़काहेसा, बुरूहातू, दुलमी सहित अन्य गांवों में बड़ी मात्रा में किसान प्रतिबंधित पोश्ते की खेती कर रहे हैं.
एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. जिसमें ऑपरेशन एएसपी पीआर मिश्र, एसडीपीओ रणवीर सिंह, निरीक्षक कमल किशोर, थानेदार पीके दुबे सहित सीआरपीएफ, जैप एवं जिला पुलिस बल को शामिल किया गया. पुलिस की टीम बुधवार के तड़के सात बजे गांव में पहुंची. फिर पुलिस ने चिह्नित खेतों में जाकर उक्त फसल को नष्ट कर दी.