समाज के विकास का संकल्प
आयोजन. तोरपा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया समाज के विकास में महिलाओं ने एकजुट होकर कार्य करने का निश्चय किया है. महिलाओं को साक्षर होना जरूरी है. महिलाएं साक्षर होंगी, तो समाज के साथ-साथ देश का विकास का होगा. तोरपा : महिला विकास केंद्र तोरपा में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. इस […]
आयोजन. तोरपा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया
समाज के विकास में महिलाओं ने एकजुट होकर कार्य करने का निश्चय किया है. महिलाओं को साक्षर होना जरूरी है. महिलाएं साक्षर होंगी, तो समाज के साथ-साथ देश का विकास का होगा.
तोरपा : महिला विकास केंद्र तोरपा में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. इस अवसरपर तोरपा एवं रनिया प्रखंड के 75 गांवों की महिलाओं ने एकजूट होकर समाज के विकास में कदम से कदम मिला कर आगे बढ़ने का संकल्प लिया. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक व सभा का आयोजन किया गया. मनरेगा, पलायन, महिला सशक्तिकरण आदि विषयों पर प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक की सराहना की गयी. कॉलेज हॉस्टल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत बेटी बचाओ विषय पर प्रस्तुत कार्यक्रम को भी लोगाें ने खूब सराहा.
इसके पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि खूंटी के उपायुक्त प्रसाद कृष्ण बाघमारे, एसपी अनिस गुप्ता, जिला परिषद सदस्य बिरजमनी सुरीन, एनआरएलएम की रीता सिंह, प्रमुख रोशनी गुड़िया, उपप्रमुख सोफिया सुल्ताना, महिला विकास केंद्र की निदेशक सिस्टर डेफिनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर मुखिया विनिता नाग, सुशांति कोनगाड़ी, सुनीता गुड़िया, एसडीपीओ विजय कुमार महतो, पुलिस इंस्पेक्टर अमिताभ राय, सीओ जोसेफ कंडुलना, सिस्टर चारूशिला आदि उपस्थित थे.