मैक्लुस्कीगंज के युवक की कर्नाटक में मौत

डकरा/मैक्लुस्कीगंज : मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के मायापुर पंचायत अंतर्गत लालपुर गांव निवासी उज्जवल कुजूर (22 वर्ष) की कर्नाटक में एक दुर्घटना में मौत हो गयी. उज्ज्वल कर्नाटक के बीजापुर जिला के थाना बागेबादी स्थित यूनिटी कंपनी में मजदूर का काम करता था. पांच मार्च को ही वह घर से कर्नाटक गया था और सात मार्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 7:08 AM
डकरा/मैक्लुस्कीगंज : मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के मायापुर पंचायत अंतर्गत लालपुर गांव निवासी उज्जवल कुजूर (22 वर्ष) की कर्नाटक में एक दुर्घटना में मौत हो गयी. उज्ज्वल कर्नाटक के बीजापुर जिला के थाना बागेबादी स्थित यूनिटी कंपनी में मजदूर का काम करता था. पांच मार्च को ही वह घर से कर्नाटक गया था और सात मार्च को दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी.
बालूमाथ थाना क्षेत्र के मुरपा निवासी जतन साव ने उसे कर्नाटक भेजा था. जतन की सूचना पर ही गुरुवार की सुबह उज्वल के घर वालों को घटना की जानकारी मिली. कर्नाटक से शव लाने के लिए घरवालों ने मैक्लुस्कीगंज पुलिस से मदद मांगी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.
परिवार पर टूटा दुख का पहाड़
उज्ज्वल चार भाई व दो बहन में सबसे बड़ा था. इसके अलावा घर में पिता नैथेनियल कुजूर व मां देविका कुजूर हैं. वह छोटे भाई-बहनों को कह कर गया था कि वहां से जो पैसा भेजेंगे, उससे पढ़ाई करना. लेकिन गुरुवार को जैसे ही उसकी मौत की खबर मिली, घरवालों पर दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा है. पिता भी दिहाड़ी मजदूर है. घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version