ग्रामीणों ने क्रशर बंद कराया
विरोध. क्रशर में तोड़फोड़, स्टाफ के साथ मारपीट पतरायुर स्थित क्रशर को ग्रामीणों ने गुरुवार को बंद करा दिया. उनका कहना था कि क्रशर के संचालन से ग्रामीणों समेत मवेशियों को कई तरह की परेशानी हो रही है. वहीं क्रशर मालिकों ने ग्रामीणों के इस कदम को गैर कानूनी बताते हुए थाने में शिकायत दर्ज […]
विरोध. क्रशर में तोड़फोड़, स्टाफ के साथ मारपीट
पतरायुर स्थित क्रशर को ग्रामीणों ने गुरुवार को बंद करा दिया. उनका कहना था कि क्रशर के संचालन से ग्रामीणों समेत मवेशियों को कई तरह की परेशानी हो रही है. वहीं क्रशर मालिकों ने ग्रामीणों के इस कदम को गैर कानूनी बताते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी है.
तोरपा : प्रखंड के पतरायुर स्थित क्रशर को इसी गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को बंद करा दिया. इस संबंध में क्रशर संचालकों द्वारा तोरपा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 10 बजे ग्रामीण क्रशर स्थल पर पहुंचे.
धीरज साहू, विकास साहू, सुरजीत कुमार व प्रकाश चंद्र राय के क्रशर के कन्वेयर बेल्ट व मोटर के फैनबेल्ट को काट दिया. आरोप है कि ग्रामीणों ने ड्रिल मशीन व अन्य सामान को भी क्षति पहुंचायी. स्टाफ के साथ मारपीट की. क्रशर मालिकों ने क्रशर में लगी सीसीटीवी का फुटेज भी थाना को सौंपा है. सूचना पाकर तोरपा थाना के एएसआइ जे मुरमू पतरायुर पहुंचे तथा मामले की छानबीन की.
क्रशर से हो रही है हानि : ग्रामीण
इस संबंध में ग्रामीणों का कहना था कि गांव के पास क्रशर होने से काफी परेशानी हो रही है. क्रशर के पास स्थित खेत बंजर बनते जा रहे हैं. मवेशियों को भी दिक्कत हो रही है. ग्रामीणों के अनुसार क्रशर के कारण गांव का जलस्तर नीचे जा रहा है. इस संबंध में खूंटी के उपायुक्त सहित कई अधिकारियों को कई बार आवेदन देकर क्रशर बंद कराने की मांग की गयी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अंतत: ग्रामीणों ने स्वयं क्रशर बंद कराने का निर्णय लिया.
खनन विभाग की अनुमति है : क्रशर मालिक
वहीं क्रशर मालिकों का कहना था कि चारों क्रशर खनन विभाग से अनुमति लेने के बाद ही चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां क्रशर से गांव वालों को किसी प्रकार की कोई हानि नहीं पहुंच रही है. बल्कि यहां के लोगों को रोजगार ही मिल रहा है. क्रशर मालिकों ने ग्रामीणों के इस कदम को गैरकानूनी बताया.