होली से पहले बकाया बोनस

आश्वासन . राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की मांगों को लेकर बैठक राकोमसं ने एनके एरिया महाप्रबंधक के साथ एजेंडा मीटिंग की. इसमें 26 सूत्री मांगों पर चर्चा की गयी. प्रबंधन की अोर से कई मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया गया. खलारी : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने 26 सूत्री मांगों पर एनके एरिया महाप्रबंधक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 7:32 AM
आश्वासन . राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की मांगों को लेकर बैठक
राकोमसं ने एनके एरिया महाप्रबंधक के साथ एजेंडा मीटिंग की. इसमें 26 सूत्री मांगों पर चर्चा की गयी. प्रबंधन की अोर से कई मांगों पर सकारात्मक आश्वासन दिया गया.
खलारी : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ ने 26 सूत्री मांगों पर एनके एरिया महाप्रबंधक के साथ एजेंडा मीटिंग की. इस दौरान असंगठित मजदूरों को साप्ताहिक अवकाश, उन्हें पीएफ नंबर व पासबुक उपलब्ध कराने, वेतन भुगतान बैंक के माध्यम से कराने, आठ घंटे ही काम लेना सुनिश्चित करने, बकाया बोनस जल्द देने, सीसीएल क्षेत्र में भाड़े पर चल रहे
चारपहिया वाहनों के चालकों के वेतन में वृद्धि, रोहिणी, पुरनाडीह, करकट्टा में छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण अतिरिक्त स्कूल बस देने, धमधमिया व करकट्टा स्थित डिस्पेंसरी में चिकित्सकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने, सीसीएल के आवासियों कॉलोनियों में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ करने, कॉलोनी की नालियों की साफ-सफाई, केनरा बैंक चूरी के निकट स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, सीजीएम कार्यालय में लगे एटीएम को शीघ्र चालू करने, कॉलोनी के सभी आवासों की मरम्मत, बैंक लोन सुविधा सरल बनाने, हाउसिंग कमेटी की बैठक प्रत्येक माह करने, क्षेत्रीय व परियोजना स्तर पर संवेदनशील पदों पर वर्षों से पदस्थपित लोगों का स्थानांतरण, क्षेत्रीय व परियोजना स्तर पर की जानेवाली पदोन्नति की सूचना यूनियन प्रतिनिधि व हाजिरी घर के माध्यम से कामगारों को उपलब्ध कराने, सेंट्रल अस्पताल डकरा में स्थानीय व रैयतों के इलाज के लिए रेफर किये जाने की स्थिति में साथ में एक अटेंडेंट भेजने तथा अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था की मांग पर चर्चा की गयी. मांगों के जवाब में प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि होली से पहले असंगठित मजदूरों का बकाया बोनस दिलाया जायेगा. इसके अलावे अन्य मांगों पर भी प्रबंधन द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया.
बैठक में प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक केके मिश्रा, अरविंद कुमार, एके सिंह, यूसी गुप्ता, डॉ बीके मिश्रा, नरेंद्र कुमार, एसके गोस्वामी, आरके सिंह वहीं यूनियन की ओर से एरिया अध्यक्ष बीएन पांडेय, सचिव अब्दुल्ला अंसारी, जयंत पांडेय, नूर मोहम्मद, सुनील सिंह, जसवंत पांडेय, शंकर सिंह, पीएन दुबे, कन्हाई पासी, इसहाक अंसारी, पैहारी भगत, प्रयाग पांडेय, जेडएच खान, बसंत मुंडा, मुमताज अंसारी, अरविंद चौबे, शफीक कुरैशी, मो आबिद, सलामत, अजय राम, शत्रुघ्न नायक, अलाउद्दीन आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version