जंगली सूअर के हमले में महिला घायल
सोनाहातू : थाना क्षेत्र के नरसिंह-लोवाडीह जंगल में जंगली सूअर के हमले में पदावती देवी (35 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना मंगलवार सुबह की है. जख्मी महिला काफी देर तक घटनास्थल पर तड़पती रही. सूअर ने उसके दोनों पैर को जख्मी कर दिया है. घटना की सूचना मिलने पर सोनाहातू पूर्वी जिप […]
सोनाहातू : थाना क्षेत्र के नरसिंह-लोवाडीह जंगल में जंगली सूअर के हमले में पदावती देवी (35 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना मंगलवार सुबह की है. जख्मी महिला काफी देर तक घटनास्थल पर तड़पती रही. सूअर ने उसके दोनों पैर को जख्मी कर दिया है.
घटना की सूचना मिलने पर सोनाहातू पूर्वी जिप सदस्य वीणा मुंडा के प्रतिनिधि रमेश मुंडा तत्काल गाड़ी की व्यवस्था कर घायल महिला को अस्पताल ले आये. जहां स्थिति बिगड़ता देख उसे रिम्स भेज दिया गया.