बंद पड़ी दुकानों का आवंटन रद्द होगा : एसडीओ
खूंटी : कृषि उत्पादन बाजार समिति खूंटी की बैठक एसडीओ नीरज कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बाजार समिति में आवंटित दुकानों को जो तीन माह से बंद पड़ी हैं, को चिह्नित कर नये सिरे से व्यवसायियों को आवंटित करने का निर्णय लिया गया. एसडीओ ने सभी दुकानदाराें काे अपना-अपना फोटो बाजार समिति कार्यालय में जमा […]
खूंटी : कृषि उत्पादन बाजार समिति खूंटी की बैठक एसडीओ नीरज कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बाजार समिति में आवंटित दुकानों को जो तीन माह से बंद पड़ी हैं, को चिह्नित कर नये सिरे से व्यवसायियों को आवंटित करने का निर्णय लिया गया.
एसडीओ ने सभी दुकानदाराें काे अपना-अपना फोटो बाजार समिति कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया. वर्तमान में बाजार समिति, खूंटी के अंदर आनेवाले हाट-बाजार में किसी भी प्रकार के राजस्व की वसूली (खूंटी हाट/बाजार को छोड़ कर) नहीं की जा रही है. किसी हाट,बाजार में राजस्व के नाम से व्यापारियों से राशि की वसूली की जा रही है तो वह अवैध होगा.
वैसे वसूली कर्ताओं को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. बैठक में नगर पंचायत, खूंटी के उपाध्यक्ष श्री मदन मोहन मिश्रा, कृषि उत्पादन बाजार समिति के उपाध्यक्ष, चमर सिंह राम, जन प्रतिनिधि सत्यभामा देवी, किसान प्रतिनिधि अरुण कुमार किसान प्रतिनिधि, राधाचरण पुरान, पणन सचिव दिलीप दास आदि उपस्थित थे.