सोनाहातू : प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को राहे प्रखंड के होटलो गांव में प्रशासन ने जनता दरबार लगाया. इस दौरान एसडीओ ने फुलवार एवं सिरीडीह गांव के पीडीएस दुकान का निरीक्षण किया. दोनों दुकानों में जनवरी का राशन का वितरण नहीं हुआ था.
सिरीडीह मध्य विद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय होटलो का भी निरीक्षण किया. बुंडू एसडीओ आकांक्षा रंजन ने लोगों की समस्या को बारी-बारी से सुनीं. पूरे होटलो पंचायत के लोगों ने एक स्वर में कहा कि हाथियों के उत्पात से निजात दिलायें. अन्यथा हम गांव छोड़ देंगे. जनता दरबार में लोगों ने राशन-केरोसिन वितरण में अनियमितता, पेयजल की समस्या, सूखा राहत की मांग, वृद्धा पेंशन आदि समस्या बतायी. राहे उपप्रमुख राजकिशोर मेहता ने वृद्धा पेंशन की समस्या की बात रखी. राहे जिप सदस्य रजिया खातून ने पीडीएस दुकान में अनाज कटौती तथा राहे में शौचालय निर्माण कार्य को जांच कराने की मांग रखी.
सारे समस्याओं को सुनने के बाद एसडीओ ने प्रखंड स्तर के समस्याओं को बीडीओ को समाधान करने को कहा. वृद्धा पेंशन में छुटे लाभुकों का नाम प्रखंड कार्यालय में जमा करने को कहा. हाथी की समस्या पर एसडीओ ने कहा कि महुआ से दूर रहें, हाथी आपसे दूर रहेगा. मौके पर बीडीओ संजय कोनगाड़ी, बीएसओ रंजीत नारायण सिंह, बीपीओ प्रवीण कुमार, मुखिया संतोष मुंडा, पंस सदस्य सेवाराम भोक्ता, सीडीपीओ भुनेश्वरी बाड़ा सहित पेयजल विभाग, जल संशाधन विभाग के अभियंता, एलइओ सभी वार्ड सदस्य तथा काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.