22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार गश्ती दल रखेंगे क्षेत्र पर नजर

खलारी : होली के दिन असामाजिक तत्वों से निबटने के लिए खलारी थाना क्षेत्र में चार गश्ती दल पेट्रोलिंग करेंगे. यह निर्णय शुक्रवार को खलारी थाना परिसर में होली को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में लिया गया. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा ने की. समिति के सदस्यों की मांग पर तय हुआ कि […]

खलारी : होली के दिन असामाजिक तत्वों से निबटने के लिए खलारी थाना क्षेत्र में चार गश्ती दल पेट्रोलिंग करेंगे. यह निर्णय शुक्रवार को खलारी थाना परिसर में होली को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक में लिया गया. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा ने की. समिति के सदस्यों की मांग पर तय हुआ कि होलिका दहन के दिन से ही गश्ती दल सक्रिय रहेंगे.
चार गश्ती दल के अलावे धमधमिया क्षेत्र में पुलिस पिकेट के जवान एक अधिकारी के नेतृत्व में पेट्रोलिंग करेंगे. यह भी कहा गया कि शराब की सरकारी दुकानों द्वारा होली के दिन लुकछुप तरीके से शराब बेचने पर सख्ती की जायेगी. वहीं राशन दुकानों, होटलों, पान गुमटियों में अवैध तरीके से शराब बेचनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. पुलिस इंस्पेक्टर आरके रमण व थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार राय ने कहा कि किसी को जबरन रंग-गुलालन लगायें.
कहीं भी अप्रिय घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें. तय हुआ कि होली सौहार्द्र के माहौल में मनाया जायेगा. बैठक में उपप्रमुख एतवारा महतो, अनि प्रदीप बलमुचू, बसंती देवी, पूर्व प्रमुख रेणु देवी, मुखिया आशा देवी, पुतुल देवी, मानसी देवी, सुशीला देवी, गोविंद उरांव, पंसस मुन्ना देवी, निमिया देवी, कृष्णा रजक, इंदिरा देवी तूरी, मो अब्बास, मजहर आलम, मीना कुमारी, आशिया परवीन, किरण देवी, साबिर अंसारी, दिलीप पासवान, नागेशर महतो, बाबू खान, विक्की सिंह, संजय कुमार चौधरी, शंकर महतो, राजा खान आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें