नहीं मिला आरोपी, खाली हाथ लौटी पुलिस
खूंटी : खूंटी में एक नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के नामजद आरोपी अभिषेक केरकेट्टा को गिरफ्तार करने नगड़ी गयी पुलिस खाली हाथ लौटी. पुलिस के मुताबिक आरोपी घर में नहीं मिला. इससे पूर्व पुलिस को सूचना थी कि आरोपी नगड़ी स्थित अपने घर पर है. वरीय वेतनमान को लेकर शिविर 30 को : खूंटी. जिला […]
खूंटी : खूंटी में एक नाबालिग छात्रा से गैंगरेप के नामजद आरोपी अभिषेक केरकेट्टा को गिरफ्तार करने नगड़ी गयी पुलिस खाली हाथ लौटी. पुलिस के मुताबिक आरोपी घर में नहीं मिला. इससे पूर्व पुलिस को सूचना थी कि आरोपी नगड़ी स्थित अपने घर पर है.
वरीय वेतनमान को लेकर शिविर 30 को : खूंटी.
जिला शिक्षा अधीक्षक खूंटी के आदेशानुसार वरीय वेतन ग्रेड टू शिक्षकों को देने की स्वीकृति की बाबत 30 मार्च को राजकीय कन्या मवि खूंटी के प्रांगण में शिविर लगेगा. उक्त आशय की जानकारी राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कमेटी के प्रवक्ता विष्णुनंद तिवारी ने दी. उन्होंने वैसे शिक्षक-शिक्षिका जो विभाग को 12 वर्ष की सेवा दे चुके हैं, उनसे शिविर मेें आकर वरीय वेतनमान की विभागीय प्रक्रिया पूरी करा लेने की बात कही है.