सोनाहातू : प्रखंड के बारेंद्रा कल्याणटाड़ टोली में मंगलवार की दोपहर गोवर्धन महतो व दशरथ महतो के खलिहान में आग लग गयी. लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो सके.
बाद में मुखिया प्रतिनिधि मुकुंद सिंह मुंडा की पहल पर हिंडालको मुरी से एक व रांची अग्निशमन केंद्र से एक दमकल बुलाया गया. दमकल कर्मियों द्वारा करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. खलिहान से सटे घरों तक आग की लपटें पहुंच गयी थी. जिससे ग्रामीण चिंतित थे. इधर अगलगी की सूचना पर पूर्वी जिप सदस्य के प्रतिनिधि रमेश मुंडा गांव पहुंचे.