प्रेमी के आंगन में प्रेमिका की मौत

राहे ओपी क्षेत्र के खटंगा गांव निवासी केशव महतो के घर के आंगन से पुलिस ने सोमवार की सुबह एक युवती का शव बरामद किया. शव की पहचान सताकी गांव निवासी यमुना कुमारी (24 वर्ष) के रूप में हुई. बताया जाता है कि युवती का केशव महतो के पुत्र वीरेंद्र महतो के साथ प्रेम-प्रसंग था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2016 6:20 AM
राहे ओपी क्षेत्र के खटंगा गांव निवासी केशव महतो के घर के आंगन से पुलिस ने सोमवार की सुबह एक युवती का शव बरामद किया. शव की पहचान सताकी गांव निवासी यमुना कुमारी (24 वर्ष) के रूप में हुई. बताया जाता है कि युवती का केशव महतो के पुत्र वीरेंद्र महतो के साथ प्रेम-प्रसंग था.
सोनाहातू : सुबह युवती का शव देख लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. युवती गांव में कब आयी, वीरेंद्र के परिजन से उसकी क्या बात हुई, उसकी मौत कब अौर कैसे हुई.
इन सभी बातों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि कुछ ग्रामीणों के अनुसार युवती शाम ढले वीरेंद्र के घर पहुंची थी. घर में अनजान लड़की को देख वीरेंद्र की मां कैकयी देवी घबरा गयी.
दोनों में काफी देर तक कहा-सुनी हुई. युवती घर के बाहर ही बैठी रही. लोगों को सुबह उसके मरने की जानकारी हुई. घटना के संबंध में राहे ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार रमन ने कहा कि शव को कब्जे में ले लिया गया है. प्रथम दृष्टया जहर खाने से मौत होने का मामला लगता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा छानबीन के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version