नलकूप शीघ्र दुरुस्त होंगे
नये डीसी चंद्रशेखर ने जिले के विकास को अपनी प्राथमिकता बतायी है. जनता को योजनाअों का शत प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए सक्रियता के साथ काम करने की बात कही है. खूंटी : खूंटी के नये डीसी चंद्रशेखर ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण किया. मौके पर निवर्तमान डीसी डॉ प्रसाद कृष्ण वाघमारे भी मौजूद […]
नये डीसी चंद्रशेखर ने जिले के विकास को अपनी प्राथमिकता बतायी है. जनता को योजनाअों का शत प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए सक्रियता के साथ काम करने की बात कही है.
खूंटी : खूंटी के नये डीसी चंद्रशेखर ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण किया. मौके पर निवर्तमान डीसी डॉ प्रसाद कृष्ण वाघमारे भी मौजूद थे.
पदभार ग्रहण करने के बाद नये डीसी ने जिला के सभी विभागों के वरीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया. पदभार ग्रहण समारोह में डीआरडीए निदेशक श्याम नारायण राम, आइटीडीए के निदेशक कौशल किशोर ठाकुर, एसी रंजीत लाल, एनडीसी राकेश कुमार, डीसीएलआर प्रदीप प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी रवींद्र गागराई, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी लाल सिंह कुरील, डीपीआरओ रोहित कुमार आदि अधिकारी मौजूद थे.
चंद्रशेखर जामताड़ा, सरायकेला-खरसावां जिला में डीसी रह चुके हैं. खूंटी तीसरा जिला है, जहां के वे डीसी बने हैं. इससे पूर्व वे चक्रधरपुर में एसडीओ के पद पर भी रह चुके हैं. चंद्रशेखर 2008 बैच के आइएएस अधिकारी हैं.
