लीड :खूं:: चलों दीप जलायें वहां, जहां अंधेरा है
लीड :खूं:: चलों दीप जलायें वहां, जहां अंधेरा है कार्यक्रम. संकल्प के साथ अबुआ एकल संगम समापनइंटरो ::: एकल विद्यालय अभियान के तहत अबुआ एकल संगम कार्यक्रम को सांसद कड़िया मुंडा ने सराहा. बच्चों को अभियान के तहत दी जानेवाली मूल्यपरक, संस्कारयुक्त व देशभक्ति से ओतप्रोत शिक्षा का बखान किया. 6 खूंटी 1 कार्यक्रम में […]
लीड :खूं:: चलों दीप जलायें वहां, जहां अंधेरा है कार्यक्रम. संकल्प के साथ अबुआ एकल संगम समापनइंटरो ::: एकल विद्यालय अभियान के तहत अबुआ एकल संगम कार्यक्रम को सांसद कड़िया मुंडा ने सराहा. बच्चों को अभियान के तहत दी जानेवाली मूल्यपरक, संस्कारयुक्त व देशभक्ति से ओतप्रोत शिक्षा का बखान किया. 6 खूंटी 1 कार्यक्रम में मौजूद अतिथि. 6 खूंटी 2, तिरंगा लहराते उपस्थित लोग. 6 खूंटी 3 शोभायात्रा.6 खूंटी 4, शोभायात्रा में शामिल लोग.::: आधा पेट खायेंगे, पर भारत माता का जयकारा जरूर लगायेंगे से गुंजायमान रहा क्षेत्रप्रतिनिधि 4 खूंटी खूंटी के कॉपरेटिव मैदान में बुधवार को एकल विद्यालय अभियान के तहत अबुआ एकल संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन सांसद कड़िया मुंडा ने विधिवत भारत माता की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया. उन्होंने कहा कि एकल विद्यालय गांवों में भारतीय संस्कृति की रक्षा कर देशहित में बच्चों को शिक्षित कर रही है, यह बेहद खुशी की बात है. समय की मांग है कि बच्चों में किताबी ज्ञान के साथ-साथ संस्कार का समावेश भी हो. क्योंकि शिक्षित एवं संस्कारयुक्त समाज से क्षेत्र व देश का विकास हो सकता है. शंकर सेवा समिति के केंद्रीय सेवा समिति के ज्ञान ब्रह्म पाठक व झारखंड संभाग के उषा जालान ने कहा कि एकल विद्यालय में पंचमुखी शिक्षा (प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास, स्वाभिमान जागरण, संस्कार शिक्षा) दी जाती है. ताकि गांवों के बच्चे आगे जाकर क्षेत्र का विकास करें. यह बड़ी हर्ष की बात है.शोभायात्रा निकाली गयीबुधवार की सुबह शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें विभिन्न गांवों से आये 240 आचार्य व अन्य ने राष्ट्रीय झंडा लिये हुए थे. वे भारत माता के जयकारे लगा रहे थे.सभा के दौरान चलो शिक्षा का दीप जलायें वहां, जहां अंधेरा है, इस विषय पर कई वक्ताओं ने विचार प्रस्तुत किये. एकल अभियान को और सशक्त बनाने के बाबत कई निर्णय लिये गये. पूरे दिन कार्यक्रम के दौरान शिक्षा की महत्ता व देशभक्ति भजन व गीत पेश किये गये. कार्यक्रम का संचालन सीमा सिन्हा ने किया. कार्यक्रम में प्रकाश महतो, बिरेंद्र महतो, तीरथ मुंडा, सागर महतो, हरिमोहन महतो, सुखमोहन, संजय साहू, सावित्री, कौशल नाथ सिंह, देवव्रत पाहन, विष्णु लोहिया, प्रमोद सिंह, संजय सिंह, सुधा बहन, मदन मोहन मिश्र, मदन मोहन गुप्ता, बालमुकूंद कश्यप, कामता प्रसाद सिंह, विनय गुप्ता, मनोज जायसवाल, बिरेंद्र, बलराम कुमार, जितेंद्र कश्यप, ओमप्रकाश कश्यप, आदित्य प्रसाद साहू, नीरज मिश्र, ज्योतिंद्र नाथ शाहदेव, कैलाश महतो, आंचल मिश्र, बबीता सिन्हा, वीणा पटेल, शकुंतला, सुनील मिश्र, अश्विनी सिंह, भीमसिंह मुंडा आदि मौजूद थे.