खूं :::: कार्डधारियों ने अनाज का उठाव नहीं किया
खूं :::: कार्डधारियों ने अनाज का उठाव नहीं किया6 सोनाहातू 2, पीडीएस दुकान में मुखिया से बात करते महिला समिति के सदस्य. सोनाहातू. प्रखंड में काशीडीह गांव स्थित झारखंड महिला समिति के पीडीएस दुकान में बुधवार को कार्डधारियों ने अनाज का उठाव नहीं किया. उनका आरोप है कि पीडीएस दुकान में अंत्योदय कार्ड पर दो […]
खूं :::: कार्डधारियों ने अनाज का उठाव नहीं किया6 सोनाहातू 2, पीडीएस दुकान में मुखिया से बात करते महिला समिति के सदस्य. सोनाहातू. प्रखंड में काशीडीह गांव स्थित झारखंड महिला समिति के पीडीएस दुकान में बुधवार को कार्डधारियों ने अनाज का उठाव नहीं किया. उनका आरोप है कि पीडीएस दुकान में अंत्योदय कार्ड पर दो किलो तथा खाद्य सुरक्षावाले कार्ड पर एक किलो अनाज की कटौती की जा रही है. अनाज की कटौती की शिकायत कार्डधारियों ने मुखिया लखीमनी से की है. शिकायत के आधार पर मुखिया और उनका प्रतिनिधि सावना महली ने दुकान में जाकर समझौता कराने का प्रयास किया. महिला समिति के सदस्यों ने मुखिया प्रतिनिधि के साथ काफी बहस की. मामला को सुलझते नहीं देख मुखिया ने अनाज वितरण को बंद रखने को कहा तथा विभाग के अधिकारियों के समक्ष ही अनाज वितरण करने को कहा.इस संबंध में झारखंड महिला समिति के सदस्यों ने कहा कि रांची गोदाम से सोनाहातू ओर सोनाहातू गोदाम से घर के दुकान तक आने में अनाज के बोरों से अनाज गिर जाता है. जिसकी भरपाई कार्डधारी से अनाज की कटौती कर की जाती है.