तमाड़ विस क्षेत्र में 22 टैंकर से होगी जलापूर्ति

तमाड़ विस क्षेत्र में 22 टैंकर से होगी जलापूर्तिकैप्शन…बैठक में विधायक व पीएचइडी के अधिकारी.बुंडू. विधायक विकास कुमार मुंडा ने पीएचइडी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. टास्क फोर्स बना कर युद्धस्तर पर चापाकलों की मरम्मत का निर्देश दिया. रूट चार्ट बनाने को कहा. यह भी कहा कि जिस रूट में निकलें, उस रूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 11:01 PM

तमाड़ विस क्षेत्र में 22 टैंकर से होगी जलापूर्तिकैप्शन…बैठक में विधायक व पीएचइडी के अधिकारी.बुंडू. विधायक विकास कुमार मुंडा ने पीएचइडी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. टास्क फोर्स बना कर युद्धस्तर पर चापाकलों की मरम्मत का निर्देश दिया. रूट चार्ट बनाने को कहा. यह भी कहा कि जिस रूट में निकलें, उस रूट की सभी चापाकलों की मरम्मत होनी चाहिए. समय समय पर इस संबंध में जानकारी भी देते रहें. अधिकारियों ने फिलहाल तीन दिन का रूट चार्ट बना कर विधायक को सौंपा. बाद में विधायक ने पत्रकारों को बताया कि पेयजल संकट से निबटने के लिए बुंडू के 12 वार्ड में 12 टैंकर से जलापूर्ति करायी जायेगी. तमाड़ और अड़की प्रखंड में भी पांच-पांच टैंकर देने की योजना है. एक सप्ताह के अंदर टैंकर क्षेत्र को सौंप दिये जायेंगे. इधर पीएचइडी विभाग के अधिकारियों ने विधायक को आश्वस्त किया कि तमाड़ स्थित पावर ग्रिड के चालू हो जाने के बाद नियमित बिजली मिल रही है. क्षेत्र में प्रतिदिन जलापूर्ति की जायेगी. मौके पर पीएचइडी विभाग अवर प्रमंडल बुंडू के सहायक अभियंता तिलोस्फर मिंज, कनीय अभियंता ग्रामीण बुंडू के उमेश कुमार, तमाड़ के कनीय अभियंता गिरिश चंद्र, मेथा पाल, प्रदीप सिंह मुंडा, गुल्ला महतो, शिबू प्रजापति, राकेश इत्यादि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version