एसएसबी ने ग्रामीणों में बांटे सोलर लैंप

एसएसबी ने ग्रामीणों में बांटे सोलर लैंपतमाड़. थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित डुंगिरडीह में एसएसबी की 49वीं बटालियन की अोर से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के बीच सोलर लैंप व घरेलू सामान का वितरण किया गया. मौके पर बटालियन के कमांडेंट अरविंद कुमार ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 11:38 PM

एसएसबी ने ग्रामीणों में बांटे सोलर लैंपतमाड़. थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित डुंगिरडीह में एसएसबी की 49वीं बटालियन की अोर से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों के बीच सोलर लैंप व घरेलू सामान का वितरण किया गया. मौके पर बटालियन के कमांडेंट अरविंद कुमार ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने व विकास का प्रयास किया जा रहा है. इस अवसर पर सहायक कमांडेंट अमित कुमार, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार, सब इंस्पेक्टर अनिल समेत जवान मौजूद थे. सामग्री लेने के लिए मानागोड़ा, हरबागड़ समेत कई गांव के जरूरतमंद पहुंचे थे.