बिरसा शिशु वद्यिा मंदिर में नये सत्र का शुभारंभ
बिरसा शिशु विद्या मंदिर में नये सत्र का शुभारंभतोरपा. बिरसा शिशु विद्या मंदिर तपकारा में शुक्रवार को हवन-पूजन के साथ नये सत्र का शुभारंभ किया गया. इसके पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित प्रमुख रोशनी गुड़िया ने कहा कि शिशु मंदिर में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी मिलते हैं. जो […]
बिरसा शिशु विद्या मंदिर में नये सत्र का शुभारंभतोरपा. बिरसा शिशु विद्या मंदिर तपकारा में शुक्रवार को हवन-पूजन के साथ नये सत्र का शुभारंभ किया गया. इसके पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर उपस्थित प्रमुख रोशनी गुड़िया ने कहा कि शिशु मंदिर में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी मिलते हैं. जो उनके जीवन में सफलता पाने में सहायक होता है. मुखिया सुदीप गुड़िया ने शिक्षा पर जोर दिया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव प्रदीप गुप्ता ने विद्यालय के विकास में योगदान देनेवाले अभिभावकों का आभार जताया. कई अभिभावकों ने विद्यालय में स्वेच्छा से पंखा, कुर्सी आदि दान किये. मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक महतो के अलावा आशुतोष महापात्र, योगेंद्र स्वांसी, अरुण पाढ़ी, सुधीर साहू, महेश्वर महतो, सलोनी मुंडू, बिरसा पाहन, सोमा गुड़िया, संत ज्ञान प्रसाद आदि उपस्थित थे.