तालीम बहुत जरूरी

खलारी/डकरा : भूतनगर में शनिवार को चेहल्लुम मेला सह लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन आरसीएमएस के एनके एरिया अध्यक्ष बीएन पांडेय ने किया. मौके पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि मांडर विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि बिना तालीम के आगे नहीं बढ़ा जा सकता है. खेल के साथ-साथ पढ़ाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2013 3:10 AM

खलारी/डकरा : भूतनगर में शनिवार को चेहल्लुम मेला सह लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन आरसीएमएस के एनके एरिया अध्यक्ष बीएन पांडेय ने किया.

मौके पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि मांडर विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि बिना तालीम के आगे नहीं बढ़ा जा सकता है. खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी जरूरी है. लाठी खेल प्रतियोगिता में रांची, कुड़ू, लोहरदगा, मांडर, चान्हो, हजारीबाग, बेड़ो, चतरा व लातेहार की 40 टीमों ने हिस्सा लिया.

चेहल्लुम मेला में पारंपरिक मिठाई, खिलौने, श्रृंगार के सामन समेत अन्य वस्तुओं की खूब बिक्री हुई. दूर-दूर से लोग मेला का आनंद उठाने पहुंचे. कार्यक्रम का संचालन हाफिज अंसारी ने किया. इस अवसर पर बीआर रेड्डी, अब्दुल्ला अंसारी, पीसी त्रिपाठी, सुरेश सिंह, सुनील सिंह, मजीद अंसारी, सोनू पांडेय, इमामुद्दीन अंसारी, मुसलिम अंसारी, मुतरुजा अंसारी, अजदुल्ला अंसारी, तबारक, रियाज, आशीष, असीम चटर्जी, क्रांति तुरी, फिरोज, ताजुद्दीन, नयूम आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version