सीएचसी सोनाहातू में पहला सिजेरियन
सीएचसी सोनाहातू में पहला सिजेरियनसोनाहातू. सीएचसी सोनाहातू में पहला सिजेरियन सफल रहा. शुक्रवार को राहे प्रखंड के चीरूडीह गांव की बिजोला देवी को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी में भरती कराया गया. एसआरसीएचओ की टीम के डॉ यूके सिन्हा एवं डॉ अरुणा तिग्गा ने महिला का सिजेरियन से प्रसव कराया. जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ […]
सीएचसी सोनाहातू में पहला सिजेरियनसोनाहातू. सीएचसी सोनाहातू में पहला सिजेरियन सफल रहा. शुक्रवार को राहे प्रखंड के चीरूडीह गांव की बिजोला देवी को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी में भरती कराया गया. एसआरसीएचओ की टीम के डॉ यूके सिन्हा एवं डॉ अरुणा तिग्गा ने महिला का सिजेरियन से प्रसव कराया. जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. प्रखंड प्रमुख रमेश लोहरा जानकारी मिलते ही सीएचसी पहुंचे. जच्चा-बच्चा का हाल पूछा.