जिले में आये 75,682 आवेदन

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 8:20 PM
an image

प्रतिनिधि, खूंटी : जिले में 30 अगस्त से 24 सितंबर तक चले आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में कुल 75 हजार 682 आवेदन आये. जिसमें 30 हजार 996 आवेदन का निष्पादन किया गया. 44 हजार 460 आवेदन लंबित है. कुल छह आवेदन रिजेक्ट किये गये. आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले में कुल 145 शिविर लगाये गये. शिविर में सबसे अधिक खूंटी प्रखंड रहा. खूंटी प्रखंड में कुल 13,475 आवेदन प्राप्त किये गये. जिसमें से 7553 आवेदन का निष्पादन किया गया. कर्रा में 12,096 आवेदन मिले, जिसमें से 5283 का निष्पादन हुआ. मुरहू में 12,193 आवेदन में से 3533 का निष्पादन किया गया. तोरपा में 13,425 आवेदन आये जिसमें से 4843 का निष्पादन किया गया. अड़की में 12,106 आवेदन में 5059 का निष्पादन हुआ. रनिया में 7246 आवेदन में से 3841 का निष्पादन किया गया. वहीं नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 5141 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें से 884 आवेदन को निष्पादित किया गया. कार्यक्रम के तहत सबसे अधिक अबुआ आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन आये. शिविर में कुल 22,090 आवेदन अबुआ आवास योजना के मिले. जिसमें से 1533 आवेदन प्रगति पर है. वहीं अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिए 11,008 आवेदन आये, जिसमें से 2013 का निष्पादन किया गया है. विद्यार्थियों के लिए जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए कुल 3771 आवेदन आये. जिसमें से 2125 का निष्पादन किया गया. वहीं आय प्रमाण पत्र के लिए कुल 3759 आवेदन में से 2047 का निष्पादन किया गया. आवासीय प्रमाण पत्र के लिए कुल 3612 आवेदन में से 1956 का निष्पादन किया गया है. सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए 2282 आवेदन में से 2238 का निष्पादन किया गया. सर्वजन पेंशन योजना के तहत 1188 में से 984 आवेदन निष्पादित किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version