भाजपा सरकार ने आदिवासी-मूलवासी को ठगा : जुबैर
भाजपा सरकार ने आदिवासी-मूलवासी को ठगा : जुबैर फोटो १५ सीएम का पुतला दहन करते झामुमो कार्यकर्ता.खूंटी. भाजपा सरकार द्वारा परिभाषित स्थानीयता के खिलाफ जिला झामुमो कमेटी ने शुक्रवार को बाजारटांड़ में सीएम का पुतला दहन किया. जम कर नारेबाजी की. इससे पूर्व बैठक में जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा परिभाषित […]
भाजपा सरकार ने आदिवासी-मूलवासी को ठगा : जुबैर फोटो १५ सीएम का पुतला दहन करते झामुमो कार्यकर्ता.खूंटी. भाजपा सरकार द्वारा परिभाषित स्थानीयता के खिलाफ जिला झामुमो कमेटी ने शुक्रवार को बाजारटांड़ में सीएम का पुतला दहन किया. जम कर नारेबाजी की. इससे पूर्व बैठक में जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा परिभाषित स्थानीयता में राज्य के आदिवासी-मूलवासी को ठगने का काम किया गया है. उक्त नीति से राज्य के बाहर के लोगों को ज्यादा लाभ मिलेगा. जुबेर ने कहा कि जब तक इसमें संसोधन नहीं किया जाता है, पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा. पुतला दहन के मौके पर राजन कुमार, जैक जॉन हमसोय, दिलवर मुंडू, मार्शल तोपनो, सोमा मुंडू, रामाशंकर अोड़ेया, मकसूद अंसारी, मंगन तिड़ू, सुषमा अोड़ेया, गुलशन सिंह मुंडा, अजय आदि मौजूद थे.झापा ने निंदा की : झापा केंद्रीय समिति के सोमा मुंडा के अलावा योगेश वर्मा ने भी भाजपा सरकार द्वारा परिभाषित स्थानीयता का विरोध किया है. इसे स्थानीय लोगों के अधिकार के साथ खिलवाड़ बताया गया है.