मालगाड़ी के डिब्बे से मिला एसइसीएलकर्मी
पिपरवार : साउथ इस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड (एसइसीएल) की गेवेरा परियोजना में ड्रिल ऑपरेटर के पद पर कार्यरत रघुवीर दास मंगलवार को घायलावस्था में आरसीएम साइडिंग पहुंची एक खाली मालगाड़ी के डिब्बे में मिले. दादरी से सुबह 8.30 बजे मालगाड़ी आरसीएम साइडिंग पहुंची थी. डब्बे से किसी के चीखने की आवाज सुन कर जब सीसीएलकर्मी […]
पिपरवार : साउथ इस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड (एसइसीएल) की गेवेरा परियोजना में ड्रिल ऑपरेटर के पद पर कार्यरत रघुवीर दास मंगलवार को घायलावस्था में आरसीएम साइडिंग पहुंची एक खाली मालगाड़ी के डिब्बे में मिले.
दादरी से सुबह 8.30 बजे मालगाड़ी आरसीएम साइडिंग पहुंची थी. डब्बे से किसी के चीखने की आवाज सुन कर जब सीसीएलकर्मी वहां पहुंचे, तो उन्होंने एक व्यक्ति को घायल अवस्था में पड़ा देखा. किसी तरह उसे डब्बे से बाहर निकाला गया.
निकालने के बाद वह व्यक्ति दिन भर राय स्टेशन में पड़ा रहा, लेकिन किसी ने उसकी सुधि नहीं ली. शाम में मीडिया कर्मियों की पहल पर उसे बचरा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया. उक्त व्यक्ति ने अपना नाम रघुवीर दास और कोरबा जिला (छत्तीसगढ़)अंतर्गत कडधारा प्रखंड के विजयनगर जुनाडीह गांव का रहने वाला बताता है. उसने बताया कि वह साउथ इस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एसइसीएल) की गेवेरा परियोजना में ड्रिलऑपरेटर है. हरियाणा से पत्नी व बच्चों के साथ लौटने के दौरान कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की थी. मालगाड़ी के डिब्बे में वह कैसे पहुंचा, इस संबंध में उसे कुछ याद नहीं है.