मंत्री पर भड़के भाजपाई, फूंका पुतला
खलारी : कांग्रेस के मंत्री मन्नान मल्लिक द्वारा नरेंद्र मोदी के विरोध में दिये गये बयान पर भाजपा कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया है. मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोरचा ग्रामीण जिला के कार्यकर्ताओं ने केडी हिंदुगढ़ी चौक पर मन्नान मल्लिक का पुतला दहन किया. इस अवसर पर भाजयुमो खलारी मंडल अध्यक्ष रामलखन गंझू, अरविंद […]
खलारी : कांग्रेस के मंत्री मन्नान मल्लिक द्वारा नरेंद्र मोदी के विरोध में दिये गये बयान पर भाजपा कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया है. मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोरचा ग्रामीण जिला के कार्यकर्ताओं ने केडी हिंदुगढ़ी चौक पर मन्नान मल्लिक का पुतला दहन किया.
इस अवसर पर भाजयुमो खलारी मंडल अध्यक्ष रामलखन गंझू, अरविंद सिंह, प्रीतम साहू, रामलखन गंझू, चतरा जिला मंत्री महेश प्रसाद साहू, अनिल गंझू, पुतुल झा, श्याम लोहरा, टीभू गंझू, विवेका सिंह, दीपक राठौर, अजीत सिंह, राहुल केसरी, फिडिल किसनोद, महेश उरांव, प्रदीप प्रमाणिक, रामलगन मुंडा, रामदयाल उरांव, जितेंद्र कुमार, रमेश तुरी, प्रवीण राठौर, मंटू पांडेय, निर्मल उरांव, लीपा गंझू, अजय विश्वकर्मा, राजेश तुरी, राजू मुंडा आदि उपस्थित थे.