विस्थापित मोरचा का आंदोलन जारी
डकरा : साल के अंतिम दिन मंगलवार को भी केडी ओल्ड साइडिंग की बंदी से प्रशासन, प्रबंधन और कंपनी के लोग परेशान रहे. अगस्त माह से सहयोग राशि नहीं मिलने से नाराज विस्थापित प्रभावित मोरचा मोहननगर के लोगों ने मंगलवार को केडी ओल्ड साइडिंग में तीन घंटे काम नहीं होने दिया.
मोरचा के राजेश तुरी ने बताया कि पिछले तीन माह से कंपनी के लोग सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं. 29 दिसंबर को वार्ता का तिथि तय हुई थी, लेकिन कोई नहीं आया. मजबूर होकर साइडिंग बंद कराने का निर्णय लेना पड़ा.
इधर, सूचना मिलने पर कंपनी के प्रतिनिधियों ने मोरचा को रांची में तीन जनवरी को वार्ता के लिए बुलाया. मोरचा के सदस्यों ने चेतावनी दी है कि वार्ता में सम्मानजनक निर्णय नहीं हुआ, तो पांच जनवरी से केडी ओल्ड साइडिंग का ट्रांसपोर्टिग अनिश्चितकाल के लिए बंद करा दिया जायेगा.