नौकरी की मांग को लेकर जीएम ऑफिस घेरेंगे रैयत

प्रबंधन पर लगाया आश्वासन से मुकरने का आरोप खलारी : पिपरवार-मैक्लुस्कीगंज रेल लाइन परियोजना में जमीन देने वाले कोयलरा के रैयतों ने नौकरी मांग को लेकर पिपरवार जीएम कार्यालय को घेरेंगे. उक्त आशय का निर्णय बघलता में राजेश गंझू की अध्यक्षता में हुई ग्रामीणों की बैठक में लिया गया. मौके पर रैयतों ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2014 3:06 AM

प्रबंधन पर लगाया आश्वासन से मुकरने का आरोप

खलारी : पिपरवार-मैक्लुस्कीगंज रेल लाइन परियोजना में जमीन देने वाले कोयलरा के रैयतों ने नौकरी मांग को लेकर पिपरवार जीएम कार्यालय को घेरेंगे. उक्त आशय का निर्णय बघलता में राजेश गंझू की अध्यक्षता में हुई ग्रामीणों की बैठक में लिया गया. मौके पर रैयतों ने कहा कि प्रबंधन अपने आश्वासन से मुकर रहा है.

जमीन के एवज में मुआवजा के अतिरिक्त नौकरी, गांव में बिजली, पानी, सड़क व ओवरब्रिज बनाने की बात तय हुई थी.

जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती, तब तक रेल लाइन बिछाने का काम बंद रहेगा. बैठक में विजय गंझू, नरेश गंझू, भरत गंझू, उमेश गंझू, भुनेशर गंझू, राजेश उरांव, सुरेश गंझू, कौलेशर गंझू, सुरेश महतो, सुधीर उरांव, महेंद्र उरांव, झरी ठाकुर, बुद्घदेव टानाभगत, अजय गंझू, जेठू गंझू, महेश गंझू, संजय, वीरेंद्र, विनोद, मंगरा, कैलाश आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version