profilePicture

अपराधियों ने डंपर को आग के हवाले किया

पिपरवार : थाना क्षेत्र के बचरा बस्ती में अज्ञात अपराधियों ने एक डंपर (जेएच 02 के-4244) में लाग लगा दी. घटना मंगलवार की रात लगभग दो बजे बतायी जाती है. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. डंपर का इंजन व केबिन जल कर नष्ट हो चुका है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJustice […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2014 6:48 AM

पिपरवार : थाना क्षेत्र के बचरा बस्ती में अज्ञात अपराधियों ने एक डंपर (जेएच 02 के-4244) में लाग लगा दी. घटना मंगलवार की रात लगभग दो बजे बतायी जाती है. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. डंपर का इंजन व केबिन जल कर नष्ट हो चुका है.

डंपर के चालक कारू महतो ने बताया कि वे सीएचपी/सीपीपी लोडिंग प्वाइंट से बचरा साइडिंग तक कोयले की ढुलाई करते हैं. एक जनवरी को छुट्टी होने होने के कारण डंपर को अपने घर के समीप खलिहान में खड़ा किया था. रात में अपराधियों ने डंपर में आग लगा दी. इधर, सूचना मलने पर डंपर मालिक सौंदा निवासी रवींद्र कुमार सिंह बचरा बस्ती पहुंचे और पिपरवार पुलिस को घटना की सूचना दी.

Next Article

Exit mobile version