बुनकर परिवार के विकास में आगे आयें : विजय

बुनकर परिवार के विकास में आगे आयें : विजय खूंटी. अनुसूचित जाति समाज सेवा समिति की बैठक खूंटी के बुनाई सेंटर सेनेगुटू में हुई. जिसमें सेंटर का नाम बदल कर अनुसूचित जाति बुनकर सहयोग समिति रखने पर बल दिया गया. साथ ही बुनकर परिवारों के विकास में आगे आने सहित संगठन के सशक्तीकरण का निर्णय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

बुनकर परिवार के विकास में आगे आयें : विजय खूंटी. अनुसूचित जाति समाज सेवा समिति की बैठक खूंटी के बुनाई सेंटर सेनेगुटू में हुई. जिसमें सेंटर का नाम बदल कर अनुसूचित जाति बुनकर सहयोग समिति रखने पर बल दिया गया. साथ ही बुनकर परिवारों के विकास में आगे आने सहित संगठन के सशक्तीकरण का निर्णय लिया गया. समाज के गरीब महिला-पुरुषों के बीच जिलाध्यक्ष विजय स्वांसी ने वस्त्र का वितरण किया. बैठक में बगनु स्वांसी, लोजो स्वांसी, जीतन स्वांसी, अर्जुन स्वांसी, नरसिंह स्वांसी, अशोक स्वांसी, चाडा स्वांसी, सुमी देवी, बुधनी देवी, प्रतिमा देवी, महादेव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version