मैक्लुस्कीगंज में पारा तीन डिग्री
कुहासा और कनकनी से कोयलांचल में जनजीवन प्रभावित खलारी : पिछले दो दिन में खलारी प्रखंड क्षेत्र के तापमान में भारी गिरावट आयी है. शनिवार की सुबह मैक्लुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. कुहासे की वजह से शाम सात बजे ही दुकानें बंद हो जाती हैं. रात आठ बजे तक सड़कों […]
कुहासा और कनकनी से कोयलांचल में जनजीवन प्रभावित
खलारी : पिछले दो दिन में खलारी प्रखंड क्षेत्र के तापमान में भारी गिरावट आयी है. शनिवार की सुबह मैक्लुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
कुहासे की वजह से शाम सात बजे ही दुकानें बंद हो जाती हैं. रात आठ बजे तक सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. लोग घरों में दुबक जाते हैं. ठंड की वजह से खदानों मेंकामकाज प्रभावित हो रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी कोयला खदानों में रात की पाली में काम करनेवाले कामगारों को हो रही है.
सरकारी व सीसीएल स्तर पर अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण गरीब तबके के लोगों को परेशानी हो रही है. भाजपा नेता अरविंद सिंह व विस्थापित नेता जालिम सिंह ने सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.
50 मीटर दूर तक देखना भी मुश्किल
डकरा. कुहासे और कनकनी से कोयलांचल के लोग पिछले 48 घंटे से परेशान हैं. कुहासे की वजह से सुबह नौ बजे तक अंधेरा छाया रहता है. पचास मीटर दूर की चीज स्पष्ट दिखायी नहीं देती. कोयला खदानों में प्रतिदिन लगभग चार घंटे विलंब से काम शुरू हो रहा है.
पिछले दो दिन में क्षेत्र के न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है. शुक्रवार की रात कुहासे की वजह से कोयला ट्रांसपोर्टिग को बंद करना पड़ा था.