परिभाषित स्थानीयता का विरोध

परिभाषित स्थानीयता का विरोधखूंटी. अखिल भारतीय आदिवासी महासभा की बैठक हुई. झारखंड सरकार परिभाषित स्थानीयता का विरोध किया गया. इसके खिलाफ नौ अप्रैल को खूंटी में सरकार का पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में चोन्हास खलखो, पौलुस बोदरा, सोमा कैथा, मुचिराय मुंडा, बिनेदिक नौरंगी, छुनकू मुंडा, संबर सिंह मुंडा, मंगल मुंडा, दामु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

परिभाषित स्थानीयता का विरोधखूंटी. अखिल भारतीय आदिवासी महासभा की बैठक हुई. झारखंड सरकार परिभाषित स्थानीयता का विरोध किया गया. इसके खिलाफ नौ अप्रैल को खूंटी में सरकार का पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में चोन्हास खलखो, पौलुस बोदरा, सोमा कैथा, मुचिराय मुंडा, बिनेदिक नौरंगी, छुनकू मुंडा, संबर सिंह मुंडा, मंगल मुंडा, दामु मुंडा आदि मौजूद थे. इधर आदिवासी-मूलवासी जनाधिकार मंच ने भी शुक्रवार को बैठक कर परिभाषित स्थानीयता का विरोध किया. विरोध करनेवालों में कूलन पतरस आइंद, मदन गौंझू, धर्मदयाल साहू, योगेश वर्मा, अविनाश भेंगरा आदि शामिल हैं.