घर लौटना चाहती है राहिल, पता नहीं है मालूम

घर लौटना चाहती है राहिल, पता नहीं है मालूमफोटो १८ राहिल बोदरा.खूंटी. राहिल बोदरा (पिता फोतो मुंडा) नामक युवती पांच वर्ष पूर्व दिल्ली पलायित कर ली गयी थी. वर्तमान में वह दिल्ली के सविता चोपड़ा के मकान में रह रही है. वह दिल्ली से वापस घर आना चाहती है. सविता चोपड़ा ने इस बाबत खूंटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

घर लौटना चाहती है राहिल, पता नहीं है मालूमफोटो १८ राहिल बोदरा.खूंटी. राहिल बोदरा (पिता फोतो मुंडा) नामक युवती पांच वर्ष पूर्व दिल्ली पलायित कर ली गयी थी. वर्तमान में वह दिल्ली के सविता चोपड़ा के मकान में रह रही है. वह दिल्ली से वापस घर आना चाहती है. सविता चोपड़ा ने इस बाबत खूंटी एसडीओ नीरजा कुमारी को सूचित किया है. पर परेशानी है कि युवती को अपने घर का सही पता मालूम नहीं है. एसडीओ के मुताबिक संभावना है कि युवती बंदगांव, कुद्दा, कोचांग, साड़ीगांव, कुंडी आदि ग्राम की हो सकती है. एसडीओ ने अपील की है कि युवती के घर व अभिभावक का पता जिन्हें मालूम हो, वे अविलंब उनसे या फिर नजदीक के थाने से संपर्क करें. ताकि युवती को दिल्ली से लाकर अभिभावकों को सौंपा जा सके.

Next Article

Exit mobile version