बीपीओ समेत पांच पर प्राथमिकी दर्ज
इटखोरी : बीडीअो जयाशंखी मुरमू ने बीपीअो रवि कुमार समेत कुल पांच लोगों पर धोखाधड़ी, जालसाजी व फरजीवाड़ा का मामला दर्ज कराया है. जिन पर मामला दर्ज कराया गया है, उनमें बीपीअो रविकुमार, पंचायत सेवक नरेश प्रसाद सिंह, रोजगार सेवक प्रमोद कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार तथा वेंडर रंधीर सिंह शामिल हैं. सभी के खिलाफ […]
इटखोरी : बीडीअो जयाशंखी मुरमू ने बीपीअो रवि कुमार समेत कुल पांच लोगों पर धोखाधड़ी, जालसाजी व फरजीवाड़ा का मामला दर्ज कराया है. जिन पर मामला दर्ज कराया गया है, उनमें बीपीअो रविकुमार, पंचायत सेवक नरेश प्रसाद सिंह, रोजगार सेवक प्रमोद कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार तथा वेंडर रंधीर सिंह शामिल हैं. सभी के खिलाफ इटखोरी थाना कांड संख्या 23/16 को प्राथमिकी दर्ज हुई है. दर्ज प्राथमिकी में बीडीअो ने कहा कि उक्त सभी गुपचुप तरीके से नजीरगंज गांव निवासी सचित सिंह के बकरी आश्रम के नाम पर 54 हजार रुपये निकासी कर लिये.
हमारी अनुमति के बिना ही पैसे की निकासी की. फरजी एफटीअो जेनरेट कर राशि निकाल लिये. ज्ञात हो कि मनरेगा के तहत सचित सिंह की जमीन में बकरी आश्रम बनाया जाना था, लेकिन बिना काम के ही राशि निकाल ली गयी. यह मामला तब प्रकाश में आया जब सचित सिंह ने योजना की सूची देखी.